राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि सभी तरह के अपराधों के नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. अपराध नियंत्रण के कार्यों और नवाचारों में कई मायनों में मध्यप्रदेश आगे है. इस स्थिति को और अधिक बेहतर बनाने के प्रयास हों.  नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अविश्वास पूरी तरह खत्म करना है. सभी वर्गों का विकास और सभी का हित सुनिश्चित करना है. विकास एवं सुरक्षा को पूरी प्राथमिकता देते हुए जन विश्वास को सशक्त बनाया जाए.

READ MORE: ‘जन्माष्टमी पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम’, CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए एमपी के 10 शहरों को इंदौर की तर्ज पर किया जाएगा विकसित

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार शाम मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में कानून व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली. बैठक में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में प्रमुख मार्गों पर स्टंट करने वालों, हथियार लहराने वालों, गौवंश पर अत्याचार या नशे से जुड़े अपराधों में लिप्त तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो. पुलिस की उपस्थिति सड़क से लेकर जनता के हृदय तक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी तरह के प्रकरणों में गृह विभाग और विधि विभाग समन्वय से आवश्यक प्रक्रियाओं के अनुसार कार्य पूर्ण करें. नए कानूनों के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश की सक्रिय भूमिका पर केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की है. अपराध नियंत्रण के कार्यों और गतिविधियों में मध्यप्रदेश के प्रयासों और नवाचारों की भारत सरकार ने प्रशंसा की है. यह स्थिति कायम भी रहे और इसका स्तर और भी ऊंचा हो, ऐसे प्रयास किए जाएं. 

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत जहां नक्सली तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है, वहां सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों को पूर्ण करने को भी प्राथमिकता दी जा रही है. 14 जून को बालाघाट जिले में 4 माओवादी मुठभेड़ में मारे गए. इनसे कई हथियार भी जब्त किए गए. हाल ही में 19 जुलाई को बालाघाट के लांजी क्षेत्र में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमावर्ती वन क्षेत्र में माओवादियों से हुई मुठभेड़ में कम्प्यूटर टैबलेट, दूरबीन और अन्य सामग्री जब्त की गई.

प्रमुख निर्देश

  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जनविश्वास की भावना मजबूत करने के निरंतर हों प्रयास
  • अपराध कैसे भी हों पुलिस का त्वरित एक्शन होना चाहिए
  • नवीन आपराधिक कानून के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश आगे है. भारत सरकार ने भी मध्यप्रदेश की प्रशंसा की है. इस स्थिति को हमेशा बनाए रखने के प्रयास हों और इसे उच्च स्तर पर पहुंचाने का प्रयास हो.
  • ई साक्ष्य से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम सराहनीय हैं. ई-समन में भी प्रगति अच्छी है. इन उपलब्धियों को और बेहतर बनाया जाए.
  • सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग अपराध नियंत्रण कार्यों में हो रहा है. नवीन तकनीक का पूरा उपयोग करें. प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के सभी कार्य पूर्ण करें.
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हितग्राही मूलक योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो. विभिन्न योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के प्रयास हों.
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर स्थापित करने जैसे कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाए. इस तकनीक की मदद से नक्सल विरोधी अभियान में अधिक अच्छे परिणाम आएंगे.
  • वनाधिकार प्रमाण.पत्र से संबंधित आवश्यक कार्रवाई जरूरतमंद क्षेत्रों में पूर्ण की जाएं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H