राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Khelo MP Youth Games: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के बोट क्लब में वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि आधुनिक संसाधनों के बल पर बहुत खूबसूरत शुरुआत हुई है। राजा भोज के ताल में जोरदार शुरुआत है। आगाज ऐसा है अंजाम क्या होगा, यह आयोजन एहसास कराएगा। 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इसमें शामिल सभी की मेहनत नजर आ रही है। देश की जय करेंगे तो खुद की जय होती जाएगी। एक हजार साल पहले अस्मिता पर घाव को भूले नहीं। उसे कुचलने वाली मानसिकता पर आज हमारी आस्था की ध्वजा लहरा रही है। भले ही वो दौर हो या आज का दौर हो, हमेशा खेल होते रहे हैं। 

सीएम ने आगे कहा कि डेढ़ लाख खिलाड़ियों का 28 खेलो में 313 ब्लॉक में प्रदर्शन अदभुत परिणाम देने वाला है। प्राचीनकाल के साथ ही आज के दौर के गेम भी शामिल हैं। पीएम मोदी के प्रयास से देश आगे बढ़ रहा है। प्रदेश भी कदम से कदम बढाकर आगे बढ़ रहा है। इस राज्यस्तरीय आयोजन से देश के शानदार बड़े खिलाड़ी निकलेगे। इन खेलों में विजेताओं को 4 करोड़ की राशि मिलेगी, दिल खोलकर सरकार ने यह घोषणा की है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H