राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को मुरैना से एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कहीं भी फैक्ट्री चलते-चलते बंद हो गई और अगर किसी गरीब, किसान या मजदूर का कोई भी पैसा बकाया है तो पूरा पैसा देने की जवाबदेही मध्यप्रदेश सरकार की होगी। सीएम मोहन ने कहा कि इसी आधार पर हम ग्वालियर की जेसी मिल और मुरैना की शंकर मिल का पैसा भी लौटाएंगे। प्रदेश सरकार के गठन के 8 दिन के अंदर ही हुकुमचंद मिल के 4 हजार से ज्यादा मजदूरों के बकाए का एक-एक रुपया लौटा दिया गया।

Bharat Jodo Nyay Yatra: तैयारी और व्यवस्था के लिए कांग्रेस ने बनाई समितियां, 7 फरवरी को बैठक

7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक का लोन

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय ‘रोजगार दिवस’ समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समारोह में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत प्रदेश के 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H