राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मध्य प्रदेश बीजेपी ने प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाई है. इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल यानी गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे. जहां मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी भेंट की है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य एवं पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की और प्रदेश के विकास से जुड़े उनके मंत्रालय से संबंधित विविध विषयों पर विस्तृत चर्चा की.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी आवासन और शहरी कार्य योजनाओं में प्रदेश उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के स्थानीय निकाय और अधिक प्रगति करेंगे. केंद्रीय मंत्री पुरी ने अपने मंत्रालय से संबंधित सभी प्रकरणों में राज्य सरकार को हरसंभव सहायता देने के आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय मंत्री पुरी से कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह पहली मुलाकात थी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री पुरी को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर अभिवादन किया. केंद्रीय मंत्री ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं दीं.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, विभागों के बंटवारे पर लग सकती है मुहर
बता दें कि बीते दिनों मोहन मंत्रिमंडल का गठन हो गया. फिलहाल अभीतक विभागों का बटवारा नहीं हो पाया है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि सीएम के वापस लौटते ही सभी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री आज ही भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.
गौरतलब है कि मोहन यादव ने 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ दलित नेता जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक