कुमार इंदर, जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव डूमना एयरपोर्ट पहुंचे। डुमना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का मंत्री राकेश सिंह, तमाम विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधा जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के घर पहुंचेंगे जहां पर सीएम शोकाकुल परिवार को सांत्वना देंगे।

बता दें कि पिछले दिनों कलेक्टर के बेटे का दिल्ली में निधन हो गया था। कलेक्टर के घर में बैठने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीधा गढ़ा बाजार पहुचेंगे जहां मुख्यमंत्री का गौतम जी की मढिया से पंडा जी की मढिया तक रोड शो करेंगे। रोड शो के बाद सीएम गढ़ा बाजार स्थित जल मन्दिर जाएंगे, राधाकृष्ण बावड़ी यानी कि जल मंदिर के संरक्षण हेतु आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के साथ एमओयू भी किया जाएगा। उसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला गंगासागर तालाब पहुंचेगा, जहां सीएम गंगा संवर्धन अभियान के तहत संग्राम सागर तालाब की साफ-सफाई के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा 1389 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 7.35 बजे वायुयान द्वारा भोपाल रवाना होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H