शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को खजुराहो स्थित महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं। यहां आज से अगले दो दिनों तक उनकी अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। सीएम डॉ. यादव यहां सबसे पहले महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद उन्होंने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मॉडल और सागर-कबरई इकोनॉमिक कॉरिडोर के माइलस्टोन का भी औपचारिक अनावरण करेंगे।

READ MORE: चित्रकार राज सैनी की कला को मिला बड़ा सम्मानः रंगों के जादूगर की पेटिंग वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन में शामिल

दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री अलग-अलग आठ विभागों के मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। कल (मंगलवार) दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्ण कैबिनेट की बैठक होगी। सूत्रों के अनुसार, इस कैबिनेट में बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास से जुड़े कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। साथ ही आगामी बजट से पहले कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी मिलने की संभावना है।

READ MORE: ‘गोविंद बोलो हरी गोपाल…’, भजन करते हुए ट्रेन से रवाना हुए एमपी के 3 मंत्री, खजुराहो कैबिनेट बैठक में होंगे शामिल

कल ही खजुराहो में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाड़ली बहना योजना की किस्त सीधे लाभार्थी बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। यह पहली बार है जब मध्य प्रदेश की कैबिनेट बैठक भोपाल-इंदौर के बाहर किसी अन्य शहर (खजुराहो) में हो रही है। इससे बुंदेलखंड क्षेत्र को बड़ा संदेश जाने की उम्मीद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H