राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने मां शैलपुत्री के पहले दिन की पूजा-अर्चना के साथ अपनी भक्ति और कामना व्यक्त की। सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं साझा करते हुए सभी के लिए समृद्धि और स्वास्थ्य की प्रार्थना की।
READ MORE: MP से ‘अखंड भारत यात्रा’ पर निकले जितेंद्र झा का बिहार के कटिहार में हुआ जोरदार स्वागत, मनुष्य और प्रकृति के बीच टूटते रिश्तों को जोड़ना उद्देश्य
आज 22 सितंबर को शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है, और पूरे मध्य प्रदेश में भक्ति का माहौल छाया हुआ है। इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए मां शैलपुत्री की पूजा की और एक भावपूर्ण संदेश साझा किया।मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा, “वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्। वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्।” इसके साथ उन्होंने कहा, “शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मां शैलपुत्री जी के पावन चरणों में वंदन है। सभी भक्तों के कष्ट दूर कर उनके घर-आंगन को समृद्धि, आनंद और आरोग्यता से अभिसिंचित करें, देवी मां से यही कामना है।”
READ MORE: शारदीय नवरात्रि से लागू हो रहा Next Gen GST Reforms, CM डॉ. मोहन ने कहा- बचत उत्सव के रूप में मनाएंगे, सभी वर्गों को मिलेगा
बता दें कि आज नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा के साथ भोपाल सहित प्रदेश के सभी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। मुख्यमंत्री आज दोपहर भोपाल के चौक बाजार में भी नवरात्रि के अवसर पर जीएसटी रिफॉर्म जनजागरण अभियान में शामिल होंगे और कर्फ्यू वाली माता मंदिर में दर्शन करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें