रायपुर. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में पूरे जोश और उत्साह के साथ जुट गई है. भाजपा अपने 65 प्लस के लक्ष्य को लेकर आश्वस्त है. दिशाहीन कांग्रेस, नेता और नीति के अभाव से ग्रस्त हैं और दूसरे चरण के मतदान करीब आते चुनावी रण में हांफती दिख रही है. वहीं भाजपा के सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लगातार पूरे प्रदेश का दौरा कर जनता से सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं.

इसी कड़ी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 17 नंवबर को धुंआधार चुनाव प्रचार पर आमसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से कवर्धा से रवाना होंगे. सुबह 11:30 बजे संकरिया विधानसभा बैकुंठपुर, जिला कोरिया, दोपहर 12:40 बजे दर्री, विधानसभा कोरबा, जिला कोरबा. दोपहर 1:40 बजे नवागढ़, विधानसभा जांजगीर-चांपा. दोपहर 2:40 बजे बलौदा, विधानसभा अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा व दोपहर 3:50 बजे वटगन, विधानसभा कसडोल, जिला बलौदाबाजार में आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शाम 5 बजे भिलाई नगर पहुंचेंगे और शाम 5 बजे से भिलाई नगर, वैशाली नगर, दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर धुंआधार प्रचार करेंगे. रोड शो के पश्चात शाम 7:45 बजे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राजधानी रायपुर पहुंचेंगे.