रायपुर- मंत्री की कथित सेक्स सीडी कांड मामले की जांच में चल रही तेजी के बीच पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के अंतागढ़ टेपकांड के मामले को उठाने के मामले पर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि- कांग्रेस इतनी बेचैन क्यों हो रही है? सब्र रखे दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में कांग्रेस हाईकोर्ट के डबल बेंच में गई थी. सुप्रीम कोर्ट भी गई, तब इन्होंने तथ्यों को कोर्ट के सामने क्यों नहीं रखा?
गौरतलब है कि मंत्री की कथित सेक्स सीडी लहराने के मामले में एफआईआर दर्ज करने और सीबीआई से जांच कराए जाने बीच भूपेश बघेल ने आज मीडिया के सामने अंतागढ़ टेपकांड की सीडी लहराते हुए सरकार को चुनौती दी थी कि इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कर सीबीआई जांच कराई जाए.