रायपुर। मध्यप्रदेश की आग अब छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है. किसानों ने यहां भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसका आगाज़ रविवार को रायपुर में हुआ. मध्यप्रदेश में किसानों पर फायरिंग के विरोध में 21 संगठनों का धरना हुआ. किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने का निर्णय लिया गया. इन किसान संगठनों ने तय किया है कि 16 जून को प्रदेश के हर जिले में कम से कम एक जगह पर किसान राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करेंगे या रेल रोकेगें. ये कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 3 तीन बजे तक चलेगा
महत्वपूर्ण बात है, इस बैठक में केवल 12 संगठनों को बुलाया गया था लेकिन 21 संगठन आ गए. इसमें प्रदेश में सक्रिय कई सामाजिक संगठन के अलावा आम आदमी पार्टी का किसान विंग भी शामिल है.आज के धरना में सभी ने मिलकर छ्त्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ बनाया और इसी के बैनर तले 16 जून को प्रदेश को हर जिले में कम से कम एक जगह तीन घंटे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बंद करने या रेल रोकने का फैसला किया है. संघ ने धमकी दी है कि अगर उन्हें उनके विरोध के लोकतांत्रिक अधिकारों से रोका गया तो वे आत्महत्या करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
दरअसल 16 जून को राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने पूरे देश में चक्का जाम का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ में इसकी मशाल छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ उठाएगा. किसान संगठनों ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.
प्रदर्शन हर किसी का मौलिक अधिकार है- डा. रमन सिंह
रायपुर में किसानों के प्रदर्शन को मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने इसे उनका मौलिक अधिकार बताया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों की बेहतरी के लिए सरकार ने बड़े कदम उठाये हैं. धान खरीदी का पूरा भुगतान सीधे किसानों के खातों में होता है. शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण दिया जा रहा है. सरकार लागत मूल्य कम करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के मसले का राजनीतिकरण चलता रहता है
ये हैं 21 संगठन
- छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन
- किसान महासंघ
- क्रांतिकारी किसान संगठन
- छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा
- जिला किसान संघ राजनांदगांव
- कृषक बिरादरी छत्तीसगढ़ किसान महासभा
- नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याम समिति
- छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन
- छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना
- राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित किसान समिति
- किसान बंधु
- नदी घाटी मोर्चा
- छ.ग. महिला अधिकार मंच
- वी. फोरम
- आम आदमी पार्टी किसान मोर्चा
- छत्तीसगढ़ किसान समन्वय समिति
- छ.ग. मुक्ति मोर्चा
- तत्पर
- छत्तीसगढ़ बचाओं आंदोलन
- संयुक्त किसान मोर्चा
- किसान समाज