रायपुर- मौका भी था औऱ दस्तूर भी, इधर महज ढाई दिनों में ही छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र समेट लिया गया, तो ठीक इसके दूसरे दिन बीजेपी विधायकों का सैर सपाटा का कार्यक्रम तय कर दिया गया. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल की अगुवाई में बीजेपी विधायक जंगल सफारी के रोमांचक सफर पर पहुंचे. जंगल सफारी में बीजेपी विधायकों के साथ सीएम, स्पीकर औऱ मंत्रियों ने टाइगर सफारी, लायन सफारी, क्रोकोडाइल पार्क, हिरण सफारी का जायजा लिया. जंगल सफारी के रेस्टोरेंट में लंच लिया.
स्पीकर हाउस में हुए एकजुट
जंगल सफारी जाने से पहले मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, प्रेमप्रकाश पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, केदार कश्यप, रामसेवक पैकरा, भैय्यालाल राजवाड़े, दयालदास बघेल समेत सभी मंत्री- विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक स्पीकर हाउस पहुंचे, जहां विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने सभी विधायकों के लिए हाई टी का आय़ोजन किया था. पहले हाई टी में विधायक शामिल हुए और फिर एक साथ बस में सवार होकर पहुंचे जंगल सफारी. जंगल सफारी में पहले सफारी का आनंद लिया गया और फिर सब एक साथ बैठकर लंच लेने लगे.
लौटकर चुनावी अभियान में जुटेंगे बीजेपी विधायक
ये चुनाव के पहले एक ऐसा जलसा था, जहां सभी विधायक एकजुट होकर रिफ्रेश हो रहे थे. लेकिन बीजेपी संगठन के सूत्र बताते हैं कि विधायकों का मोराल बढ़ाने के लिए यह गेट टू गेदर जरूरी था. जंगल सफारी के दौरे के आय़ोजन के पीछे इस बात का ध्यान रखा गया था कि विधायक जब यहां से लौटकर अपने क्षेत्रों मे जाएंगे तो दोगुने उत्साह के साथ चुनावी अभियान में जुटेंगे. विधायकों से कह दिया गया है कि मिशन 65 को लक्ष्य बनाकर ही अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने की दिशा में जुट जाए.
लोकतंत्र की हत्या करने के बाद मना रहे जश्न- भूपेश बघेल
वैसे तो विधानसभा अध्यक्ष की ओऱ से समूचे विपक्ष को भी जंगल सफारी के दौरे के लिए आमंत्रित किया गया था. उम्मीद की जा रही थी कि विपक्ष के विधायक भी शामिल होंगे, लेकिन विपक्ष का कोई विधायक जंगल सफारी के दौरे पर नहीं गया. जरूर निर्दलीय विधायक डा. विमल चोपड़ा और बसपा विधायक केशव चंद्रा सत्तापक्ष के विधायकों के साथ नजर आए. इधर पीसीसी चेयरमेन भूपेश बघेल ने कहा कि इस बात से खुश है कि अपने खिलाफ मामलों को उठने नहीं दिया, इसका ही जश्न मनाया जा रहा है. लोकतंत्र की हत्या के बाद बीजेपी इसका जश्न मना रही है.
वीडियो देखें
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=GTL8OhfyCvg[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=BrvYWMwHlu8[/embedyt]