रायपुर- अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकाॅप्टर मामले में सुप्रीम कोर्ट से छत्तीसगढ़ सरकार को राहत दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा है कि- आज दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. सत्य की विजय हुई है. सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि- सुप्रीम कोर्ट का यह बेहद ही महत्वपूर्ण फैसला है. नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव और स्वराज अभियान द्वारा लगाई गई पीटिशन को शीर्ष न्यायालय ने खारिज कर दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने माना कि 2007 में अगुस्ता वेस्टलैंड की खरीदी के लिए बनाई गई कमेटी ने पारदर्शी तरीके से टेंडर प्रक्रिया पूरी की. हेलीकाॅप्टर की खरीदी में पूरी पारदर्शिता बरती गई. सरकार ने कभी भी गलत तरीके से कमेटी का गठन नहीं किया. कमेटी में वित्त, विमानन के साथ-साथ मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शामिल किए गए थे. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि केवल राजनीतिक कारणों से यह याचिका लगाई गई थी.
देखे वीडियो- अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकाॅप्टर मामले में क्या कहा रमने ने?
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=439PdNn4i-M[/embedyt]
डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि आज देश के सबसे बड़े न्यायालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि खरीदी में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं की गई. उन्होंने कहा कि ऐसे राजनीतिक मुद्दे उछालकर बदनाम करने की साजिश की जाती रही है. आज भी विधानसभा में सरकार के खिलाफ विपक्ष के पास कोई मुद्दे नहीं है. जनता की अदालत में 2003, 2008 और 2013 में हारने के बाद अब ऐसे मामलों को उठाकर भ्रमित करने के लिए कोर्ट का सहारा लिया जाता है.

कांग्रेस के चारों खाने चित्त- धरमलाल कौशिक

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि- इस फैसले के बाद झूठ की राजनीति करने वालों के चारों खाने चित्त हो गए हैं. एक के बाद एक कांग्रेस का झूठ बेनकाब हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला अपने आप में बेहद ही महत्वपूर्ण है, जिसने कांग्रेस के गुब्बारे की हवा निकाल दी है. कौशिक ने कहा कि इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह और सांसद अभिषेक सिंह बेदाग साबित हुए हैं.