रायपुर- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने देशभर के अपने सभी बड़े चेहरों को चुनावी प्रचार में झोंक दिया है. प्रचार अभियान के तहत ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह गुरूवार को स्टार प्रचारक के रूप में कर्नाटक में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करेंगे. डाॅ.रमन सिंह कर्नाटक के शिमोगा जिले के शिकारीपुरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री आज शाम सवा पांच बजे कर्नाटक के लिए रवाना होंगे. सरकार की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत डाॅ.रमन सिंह रात दस बजे बैंगलुरू पहुंचेगे. रात्रि विश्राम के बाद डाॅ.रमन सिंह दूसरे दिन हेलीकाॅप्टर के जरिए शिमोगा जिले के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगे. प्रचार के मुख्यमंत्री बैंगलुरू लौटकर रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे. पिछले दिनों मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा ने उन्हें प्रचार के लिए आमंत्रित किया है.
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह देशभर में बीजेपी के लोकप्रिय चेहरों में शामिल हैं. देश के किसी भी राज्य में चुनावी प्रचार अभियान में उन्हें पार्टी की ओर से भेजा जाता रहा है. पिछले दिनों गुजरात चुनाव के दौरान भी डाॅ.रमन सिंह ने राजकोट में बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया था.