महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने की घटना सुर्खियों में हैं. इसे लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा जल्द राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा स्थापति की जाएगी.
CM Eknath Shinde ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज एक युगपुरुष हैं. वह राज्य और राष्ट्र के गौरव हैं. राजकोट किले की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. महाराष्ट्र सरकार और नौसेना द्वारा जल्द ही वहां फिर से एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी.”
‘शिवसृष्टि’ परियोजना का उद्घाटन
CM एकनाथ शिंदे ने नंदगांव में विकसित की जा रही ‘शिवसृष्टि’ परियोजना के प्रथम चरण का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस परियोजना को नंदगांव शहर के विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया. नगर परिषद की नई इमारत के निर्माण के लिए उनकी सरकार 10 करोड़ रुपये देगी.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल ने 140 की स्पीड से बाइक सवार को उड़ाया, बोला- मेरा रोज का काम..
PM मोदी ने भी मांगी माफी
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज मेरे लिए नाम मात्र नहीं है. महाराज मेरे आराध्य देव हैं. मैं उनके चरणों में सिर झुकाकर माफी मांगता हूं. मैं उनसे माफी मांगता हूं. उन्होंन कहा कि छत्रपति महाराज से ही प्रेरणा लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. इन्हीं के आशीर्वाद से हम विकसित महाराष्ट्र और विकसित भारत के संकल्प पर आगे बढ़ रहे हैं.
ममता बनर्जी की चिट्ठी पर केंद्र ने आंकड़ों से दिया जवाब..
यह है पूरा मामला
मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण PM नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नौसेना दिवस के अवसर पर की थी. 4 दिसंबर 2023 को अनावरित हुई मूर्ति महज 8 माह बाद 26 अगस्त की दोपहर को ही ढह गई. घटना पर विपक्षी दल ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की थी.
अधिकारियों ने दावा किया है कि 45 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बहने वाली हवाओं के कारण यह प्रतिमा ढह गई जबकि भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार, किसी संरचना को डिजाइन करते समय इनसे लगभग 3 गुना अधिक हवा की गति को भी ध्यान में रखा जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक