5 वर्षों में 59000 लोग हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी का शिकार: भुवनेश्वर. पिछले पांच वर्षों में ओडिशा में 59,437 लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं. यह जानकारी मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज विधानसभा में दी. मुख्यमंत्री ने विधायक तारा प्रसाद बहिनीपाटी के एक सवाल का जवाब देते हुए यह आंकड़े साझा किए.

प्रारंभिक वर्षों में ऐसे मामलों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी, लेकिन हाल के समय में स्थिति गंभीर हो गई. 2019 में ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी के केवल 18 मामले दर्ज किए गए थे. 2020 में यह संख्या बढ़कर 28, 2021 में 22, और 2022 में 105 हो गई. हालांकि, 2023 में इसमें नाटकीय रूप से वृद्धि हुई, जब एक ही वर्ष में 18,994 लोग ठगी के शिकार हुए. 2024 में यह रुझान और खतरनाक हो गया, जब पहले 11 महीनों में ही 40,270 मामले दर्ज किए गए.