लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल जीवन मिशन के तहत विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने ग्रामीणों के घरों पर पानी की सप्लाई की व्यवस्था की रफ्तार को बढाने अधिकारियों को निर्देश दिया है. जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में चल रही इस योजना को चार चरणों में पूरा किया जाना है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के सोनभद्र और मिर्जापुर में नवंबर में योजना पर भी काम शुरू हो गया है । इस योजना के जरिये योगी सरकार 41 लाख से ज्यादा ग्रामीणों तक स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर जुट गई है। केंद्र सरकार की हर घर नल योजना के तहत योगी सरकार मिर्जापुर के 1606 गांवों में पाइप के जरिये पेय जल सप्लाई शुरू करेगी.
उन्होंने कहा कि इस योजना से केवल मिर्जापुर के 2187980 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा । सोनभद्र के 1389 गांवों के 1953458 परिवार पेय जल सप्लाई योजना से जुड़ गए हैं । सोनभद्र में झील और नदियों के पानी को शुद्ध करके पीने के लिए सप्लाई किया जाएगा।
जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में चल रही इस योजना को चार चरणों में पूरा किया जाना है। पहला चरण बुंदेलखंड में, दूसरा विंध्याचल, तीसरा इंसेफेलाइटिस व जापानी बुखार से पीड़ित क्षेत्र और चौथा फ्लोराइड और आर्सेनिक ग्रसित गंगा तटीय क्षेत्र में पानी पहुंचाने का काम पूरा किया जाना है.