भरतपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जिले में घाटमीका गांव के उन दो युवकों के परिजनों से मिले जिनका अपहरण कर हरियाणा में उनकी हत्या कर दी गई थी। इस मुलाकात के दौरान सीएम ने मृतक जुनैद और नासिर की पत्नियों और बच्चों को 5-5 लाख रुए की सहायता देने की घोषणा की है।

बता दें कि इनमें से मृतकों की पत्नियों को 1-1 लाख रुपए और बच्चों के नाम 4-4 लाख की एफडी कराई जाएगी। ताकि आने वाले समय में उनकी शिक्षा और शादी में कोई परेशानी न हो।

बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले के 2 मुस्लिम युवकों को हरियाणा जिंदा जलाए जाने के मामले के करीब दो हफ्तों बाद सीएम ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें