रायपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने कृषि मंत्री एवं पशुपालन मंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के नव निर्मित नवाचारी गोठान प्रकल्प देखने ग्राम बनचरौदा आये. उन्होंने गावों के गायों एवं अन्य पशुओं के प्रबंधन के साथ महिला समूहों के द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न उत्पादों जैसे गोबर के दिये, गमले, वर्मी कंपोस्ट एवं रुरल इंडस्ट्रीयल पार्क में सौर ऊर्जा दे संचालित विभिन्न मशीनों धन कुट्टी, चारा काटने एवं मोबाइल चार्जर की मशीनों को देखा एवं समूहों से बातचीत की.

गहलोत ने कहा – ”मनमोहन सिंह, राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी के प्रशंसा के बाद मैंने भी तय किया था कि गोठान देखने आउंगा. आज गोठान देखकर समझा कि महात्मा गांधी की ग्राम सुराज की परिकल्पना क्या थी.”

उन्होंने भूपेश बघेल के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे देश की एक नयी नवाचारी परियोजना बताई, जिससे देश के कइ राज्य लाभ ले सकते हैं. उन्होंने राजस्थान के हर ब्लाक में इसी तरह के गोठान बनाने की घोषणा की.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहलोत को धन्यवाद देते हुए राजस्थान में हर संभव मदद देने कि बात कही. इस अवसर पर कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे, नगरीय विकास मंत्री शिव डहरिया, मुख्य मंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा सहित उप मुख्य सचिव आरपी मंडल व कृषि सचिव मनिन्दर कौर द्विवेदी भी उपस्थित थे.