रमेश सिन्हा, पिथौरा. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत यात्रा पर गई एक वृद्धा लापता हो गई है. जिसके बाद से परिजन परेशान हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी उसके बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. ग्रामीण परिजन अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर हैं. इसके बावजूद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं जाग रहा है.दरअसल पिथौरा के बिजेमाल ग्राम पंचायत के आश्रित गांव भजपुरी की वृद्धा गोलथी बाई यात्रा के लिए गई हुई थी. तीर्थ यात्रा पर जाने वालों के साथ एक वालंटियर भेजा जाता है, लेकिन पिथौरा जनपद से एक भी वालंटियर नहीं भेजा गया. अकेली ही वृद्धा को हजारों किलोमीटर दूर भेज दिया गया. इनकी लापरवाही की वजह से वृद्धा न जाने किस हाल में इधर से उधर भटक रही होगी. परिजन के शिकायत के बाद भी अधिकारी इसकी जांच नहीं कर रहे हैं.

वहीं सीईओ आर के वर्मा ने मामले की जानकारी नहीं होने का हवाला दे रहे हैं. बल्कि उल्टा पंचायत निरीक्षक से बात करने की सलाह दे दी. मामले में वृद्धा की तलाश के लिए तीन लोगों की टीम को भेजा गया है. जिसमें एक आरक्षक, स्थानीय जनपद अधिकारी और उनके साथ एक परिजन भेजा गया है. लेकिन पूरे मामले को सीईओ दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

वृद्धा का नाती लखेस्वर अभी में ही उसे तिरुपती में ढूंढ रहा है, नाती का कहना है कि हजारों लोगों के बीच तलाशना मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि आने वाले 26 मई को विकासयात्रा में मुख्यमंत्री से पिथौरा जनपद के अफसरों की लापरवाही की शिकायत करेंगे. साथ ही शासन स्तर पर तलाशने की गुहार लगाएंगे. वहीं अब देखना ये होगा कि कब तक इस वृद्धा को ढूंढ पाते हैं, साथ ही जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की जाती है या नहीं.