Jharkhand: झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार ने राज्य की आंगनबाडी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिए जाने वाले स्मार्टफोन वितरण की शुरूआत की. झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में रांची और खूंटी जिले के आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन बांटे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा यह मोबाइल नहीं बल्कि यह हमेशा साथ में रहने वाला सहयोगी है, जिसमें अच्छाई भी है और बुराई भी है. आप पर निर्भर करता है कि इसका इस्तेमाल आप किस तरह से करते हैं.

मणिपुर कैडर के इस IAS अफसर को बड़ी जिम्मेदारी, गृह मंत्री अमित शाह के बनाए गए निजी सचिव
इस दौरान उन्होंने कहा आंगनबाड़ी सेविका को सचेत करते हुए कहा कि मोबाइल से कोई ऐसा ऐप डाउनलोड ना करें जो आपको क्षति पहुंचाए. उन्होंने कहा कि यह ऐसी चीज है कि घर को भी बर्बाद करने से पीछे नहीं छोड़ेगा, क्योंकि मोबाइल पर ऐसे ऐसे लोक लुभावन मैसेज आते हैं जिस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
इसका आयोजन पोषण अभियान योजना के तहत किया गया. इस कार्यक्रम में रांची और खूंटी जिले की लगभग 150 आंगनबाड़ी सेविकाएं, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित रहे. वहीं इस योजना के राज्य की हजारों आंगनबाड़ी सेविकाएं लाभान्वित होंगी.
इस योजना के तहत राज्य की 37,636 आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन सौंपा जाएगा. काम की गति बढ़ाने और विभागों के साथ जानकारी साझा करने के लिए यह फोन उपलब्ध कराया जाएगा. स्मार्ट मिलने पर ये आंगनबाड़ी सेविकाएं और पर्यवेक्षिकाएं अपने-अपने सेंटर से जुड़ी प्रत्येक दिन की रिपोर्ट जिला अधिकारियों और विभाग के साथ शेयर करेंगी.
मंईयां सम्मान योजना में किया संसोधन
वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर भी बड़ा फैसला किया गया है. झारखंड की उन 20 लाख महिलाओं को भी सम्मान राशि दी जाएगी जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है या फिर जिनके एक अधिक बैंक खाते हैं. इन महिलओं को जनवरी, फरवरी और मार्च की किश्त दी जाएगी लेकिन अप्रैल के बाद आधार से खाता लिंक ना होने पर योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. कैबिनेट मीटिंग में मंईयां सम्मान योजना को लेकर संशोधन किया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक