भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए जिमनास्ट प्रणति नायक को सम्मानित किया. पटनायक ने प्रणति नायक को उनके पांच पदक (4 स्वर्ण और 1 रजत) के लिए 23 लाख रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया. उन्होंने हेड कोच अशोक मिश्रा को भी बधाई दी. Read More- CRPF जवान ने नुआपाड़ा स्थित अपने कैंप में खुद को मारी गोली, जांच जारी

महिला कलात्मक जिम्नास्टिक में चमकते हुए प्रणति नायक ने अपने अभियान की शुरुआत ऑल राउंड इवेंट में प्रतिष्ठित स्वर्ण के साथ की और इसके बाद वॉल्ट इवेंट, बीम्स इवेंट और अनइवेन बार्स अप्लायन्सेज में स्वर्ण पदक जीते. फ़्लोर एक्सरसाइज़ में नायक स्वर्ण पदक से मामूली अंतर से चूक गईं, लेकिन फिर भी उन्होंने रजत पदक के साथ खुद को पोडियम पर पाया.

सीएम नवीन पटनायक ने प्रणति की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया और कहा, “प्रणति नायक की उपलब्धियां उस प्रतिभा का प्रमाण हैं जिसे हम अपने राज्य में विकसित करते हैं. उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से ओडिशा को गौरवान्वित किया है.” उन्होंने ओडिशा जिम्नास्टिक टीम के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कोच अशोक मिश्रा की भी सराहना की. Read More- Super Cyclone 1999 : ओडिशा में आज ही के दिन 24 साल पहले आया था सुपर चक्रवात, मची थी भीषण तबाही

मुख्यमंत्री ने प्रणति को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. इस मौके पर 5टी और नवीन ओडिशा के चेयरमैन वीके पांडियन भी मौजूद रहे और उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, “ऐसे प्रशिक्षकों और एथलीटों का समर्पण ओडिशा में खेलों के परिवर्तन के लिए एक प्रेरणा है.”

कलिंगा स्टेडियम में ओडिशा एएमएनएस/इंडिया जिमनास्टिक्स हाई-परफॉर्मेंस सेंटर की एथलीट प्रणति नायक अपने प्रमुख कोच अशोक मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में रही हैं. उत्कृष्टता के लिए उनकी निरंतर खोज और उनके कोच का मार्गदर्शन उनकी सफलता में सहायक रहा है. प्रणति नायक और कोच अशोक मिश्रा ने मुख्यमंत्री पटनायक के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और जमीनी स्तर से लेकर विशिष्ट वर्ग तक जिम्नास्टिक को समर्थन और बढ़ावा देने के लिए ओडिशा को धन्यवाद दिया.