बालोद. बुधवार को बालोद जिला को सूबे के मुखिया डॉ रमन सिंह ने 73 करोड़ 64 लाख 51 हजार रुपये की विकास कार्यों की लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री की इस सौगात को पाकर जिलेवासियों की आँखों में चमक दिख रही थी. मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत सैंकड़ों महिलाओं को आज गैस कनेक्शन का वितरण भी किया गया. वहीँ जिले की बेटियों के होंठों पर भी बेअदब मुस्कान भी देखने को मिली. क्योंकि आज सरस्वती योजना के तहत जिले की होनहार बेटियों को साइकिल भी वितरित किया गया.

मुख्यमंत्री ने बालोद वासियों को विकास कार्य की सौगात देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि 1 जनवरी 2012 को 9 नवीन जिले का गठन हुआ था. उसमें बालोद की विकास बहुत तेजी से  हुआ है. जिले की आवश्यकता के अनुरूप सभी अधोसंरचनाएं अब बालोद जिले को उपलब्ध हो चुकी है. अर्जुंदा का जल आवर्धन योजना से किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उज्जवला योजना के लिए छत्तीसगढ़ में 36 लाख हितग्राहियों को लाभान्वित करना है अभी 21 लाख लाभांवित हो चुके हैं. ग्राम पंचायतों को ओडीएफ़ बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री ने बधाई भी दी. उन्होंने आगे कहा कि बालोद जिला प्रधानमंत्री के  स्वछता के सपनों को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा हैं.