सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज शनिवार 24 अगस्त को शाम छह बजे इंदौर आएंगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव होटल ग्रैंड सेरेटन में काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रथम वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री वृन्दावन गार्डन (होटल सयाजी ) इंदौर में महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री इंदौर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

CM डॉ. मोहन यादव का आईटी सेक्टर पर फोकसः ग्वालियर रीजन में सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं के विस्तार का प्लान,

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव दूसरे दिन 25 अगस्त को गीता भवन में भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित एक दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम में भाग लेंगे। 25 अगस्त को सुबह 9:30 बजे से गीता भवन इंदौर में भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित एक दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में भोपाल के विजयदत श्रीधर श्रीकृष्ण: भाव, सौन्दर्य और प्रेम का समुच्चय तथा प्रभुदयाल मिश्र श्रीकृष्ण: समग्रता की प्रतिमूर्ति विषय पर व्याख्यान देंगे। यह कार्यक्रम गीता भवन ट्रस्ट इंदौर और राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

शहडोल में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्तः नदी नाले उफान पर, रेलवे स्टेशन डूबा, कई ट्रेनें प्रभावित

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m