दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना उनकी सरकार का लक्ष्य है और जांच एजेंसियां जितनी संख्या में उन्हें समन भेजेंगी, वह उतनी ही संख्या में राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल खोलेंगे. मयूर विहार फेज-3 में एक सरकारी स्कूल भवन की आधारशिला रखने के बाद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ अपनी सारी जांच एजेंसियों को ऐसे लगा रखा है, जैसे कि वह देश के सबसे बड़े आतंकवादी हों.
5 समन टाल चुके हैं
‘आप’ नेता को उनके खिलाफ ईडी द्वारा दायर एक मामले के सिलसिले में 17 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत में पेश होने को कहा गया है. केजरीवाल, कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए संघीय एजेंसी द्वारा उन्हें जारी 5 समन को टाल चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने से एक पीढ़ी में गरीबी का उन्मूलन हो जाएगा. उनकी सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार स्कूल खोल रही है. दिल्ली में ‘आप’ सरकार बनने के बाद से हमने कई शानदार स्कूल खोले हैं.