भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी 21 अक्टूबर (सोमवार) और 28 अक्टूबर (सोमवार) को सुबह 11 बजे से भुवनेश्वर के यूनिट- 5 स्थित मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में जनता की शिकायतें सुनेंगे. प्रतिदिन 1,000 व्यक्ति मुख्यमंत्री से मिलने और अपनी शिकायतें प्रस्तुत करने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.
लोग ई अभियोग-जन सुनवाई पोर्टल या जन सुनवाई मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं. लोगों को पंजीकृत पावती रसीद और व्यक्तिगत पहचान प्रमाण के साथ निर्दिष्ट स्थान पर उपस्थित होना चाहिए, सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है. उल्लेखनीय है कि इस माह 7 और 14 अक्टूबर को सीएम शिकायत प्रकोष्ठ बंद रहा. 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की तत्काल आधिकारिक व्यस्तता के कारण तथा 14 अक्टूबर को विसर्जन उत्सव के कारण सुनवाई बंद कर दी गई थी.