पंजाब सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ दी है। मुख्यमंत्री ने फिर से स्पष्ट कर दिया है कि अलग कोई भ्रष्टाचार कर रहा है तो उसे किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा। भ्रष्टाचारियों पर बड़ा हमला बोलते हुए चेतावनी दी कि वे रिश्वतखोरी को छोड़ दें अन्यथा सरकार किसी को बख्शने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कैंसर के समान है जिसका इलाज सरकार कर रही है परंतु सरकार को जनता के सहयोग की जरूरत है। मुख्यमंत्री आज 8.55 करोड़ रुपए की लागत से जिला पटियाला के सनौर विधानसभा हलके में दुधनसाधा में निर्मित तहसील काम्प्लैक्स का उद्घाटन करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कैंसर के समान है जिसका इलाज सरकार कर रही है परंतु सरकार को जनता के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह ईमानदारी से पूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास में न तो बादल परिवार और न ही कैप्टन परिवार रहता था। कैप्टन तो सिसवां फार्म हाऊस में रहते थे लेकिन अब वह सी. एम. हाऊस में रहते हैं और बैठकें भी करते हैं।
- वानखेड़े में ऐतिहासिक पल…. जब क्रिकेट के भगवान से मिले फुटबॉल के ‘गॉड’, गिफ्ट की जर्सी
- Today’s Top News : शीतकालीन सत्र अब 19 दिसंबर तक, सराफा कारोबारी से 29 लाख की उठाईगिरी, बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, चंगाई सभा को लेकर विवाद, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का निधन, नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- चोरों को ढूंढती रही पुलिस, इधर पुलिसकर्मी के ही घर पर हाथ साफ कर गए बदमाश, ताला तोड़ लाखों के जेवर किए चोरी
- GOAT India Tour 2025: वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर ने मेसी से की मुलाकात, तोहफे में दी अपनी खास 10 नंबर की जर्सी, स्टार फुटबॉलर ने भी दिया रिटर्न गिफ्ट
- Rajasthan News: राजस्थान में विधायक निधि भ्रष्टाचार पर सीएम का सख्त एक्शन, तीन विधायकों के MLA LAD खाते फ्रीज, हाईलेवल जांच कमेटी गठित



