पंजाब सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ दी है। मुख्यमंत्री ने फिर से स्पष्ट कर दिया है कि अलग कोई भ्रष्टाचार कर रहा है तो उसे किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा। भ्रष्टाचारियों पर बड़ा हमला बोलते हुए चेतावनी दी कि वे रिश्वतखोरी को छोड़ दें अन्यथा सरकार किसी को बख्शने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कैंसर के समान है जिसका इलाज सरकार कर रही है परंतु सरकार को जनता के सहयोग की जरूरत है। मुख्यमंत्री आज 8.55 करोड़ रुपए की लागत से जिला पटियाला के सनौर विधानसभा हलके में दुधनसाधा में निर्मित तहसील काम्प्लैक्स का उद्घाटन करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कैंसर के समान है जिसका इलाज सरकार कर रही है परंतु सरकार को जनता के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह ईमानदारी से पूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास में न तो बादल परिवार और न ही कैप्टन परिवार रहता था। कैप्टन तो सिसवां फार्म हाऊस में रहते थे लेकिन अब वह सी. एम. हाऊस में रहते हैं और बैठकें भी करते हैं।
- CG Crime News : सड़क किनारे राजमिस्त्री की मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी
 - न कपड़ा और न ही पेपर… राजा रघुवंशी की हत्या के बाद खुद सोनम रघुवंशी ने इस चीज से पोंछा था हथियार पर लगा खून, सिहरा देगी मेघालय हनीमून मर्डर की क्राइम कहानी
 - अनंत सिंह का प्रचार कर बुरे फंस गए ललन सिंह, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब
 - अंधविश्वास के चलते खतरे में पड़ गई जान: सांप काटने पर महिला को अस्पताल के बजाय झाड़-फूंक के लिए ले गए परिजन, हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने लौटाई जिंदगी
 - खुशियों के बीच मौत का कोहरामः बहन की शादी के बीच भाई ने लगाई फांसी, मचा गया हड़कंप, फिर रातों-रात…
 

