लुधियाना. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज लुधियाना में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें चांद सिनेमा ओवरब्रिज भी शामिल है. वे पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए व्यक्ति से भी मुलाकात करेंगे. यह दौरा पहले कई बार स्थगित किया जा चुका था. स्थानीय लोग इस पुल के उद्घाटन की 15 साल से प्रतीक्षा कर रहे थे.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बीती देर शाम लुधियाना पहुंचे. आज वे कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, वे उस व्यक्ति से भी मिल सकते हैं, जो पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन हमले में घायल हुआ था और वर्तमान में लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री का दौरा तीन बार रद्द किया जा चुका है.
यदि आज के मुख्य कार्यक्रम की बात करें, तो मुख्यमंत्री भगवंत मान सुबह 11:30 बजे उत्तरी हलके में बुद्धा दरिया के पास बने चांद सिनेमा ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. स्थानीय लोग पिछले 15 साल से इस पुल के खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे. इसके अलावा, अंबेडकर भवन में नए ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स पार्क का उद्घाटन भी प्रस्तावित है.
दो बार कार्यक्रम हुआ स्थगित
मुख्यमंत्री का यह दौरा पहले रविवार को तय था. फिर इसे सोमवार तक स्थगित कर दिया गया था और अब मंगलवार को भी रद्द कर दिया गया. कल, चांद सिनेमा के पास सुबह से ही टेंट लगाकर मंच तैयार किया गया था. ओवरब्रिज के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री के नाम वाला पत्थर भी लगाया गया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- स्किल टू एम्प्लॉयमेंट’ मिशन को गति: सैमसंग इनोवेशन कैंपस में 1600 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण, CM योगी देंगे सर्टिफिकेट
- CG Crime : चोरी के शक में दलित को पीटा, दूसरे दिन मिली लाश, चार आरोपी गिरफ्तार
- जुगल किशोर साहू पर सतनामी समाज ने लगाया आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, अभनपुर थाने में दिया आवेदन, कार्रवाई की मांग की
- महिला को प्रेग्नेंट करने की चाहत में गवां बैठा 11 लाख रुपये ! पुलिस के सामने आया हैरान करने वाला मामला
- Bihar Vidhan Sabha Chunav-2025: ‘जो बिहार का अपमान करते हैं उन्हें सबक सिखाएं..,’ सीएम मोहन यादव ने कहा- पूरा माहौल एनडीए के पक्ष में

