लुधियाना. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज लुधियाना में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें चांद सिनेमा ओवरब्रिज भी शामिल है. वे पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए व्यक्ति से भी मुलाकात करेंगे. यह दौरा पहले कई बार स्थगित किया जा चुका था. स्थानीय लोग इस पुल के उद्घाटन की 15 साल से प्रतीक्षा कर रहे थे.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बीती देर शाम लुधियाना पहुंचे. आज वे कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, वे उस व्यक्ति से भी मिल सकते हैं, जो पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन हमले में घायल हुआ था और वर्तमान में लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री का दौरा तीन बार रद्द किया जा चुका है.
यदि आज के मुख्य कार्यक्रम की बात करें, तो मुख्यमंत्री भगवंत मान सुबह 11:30 बजे उत्तरी हलके में बुद्धा दरिया के पास बने चांद सिनेमा ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. स्थानीय लोग पिछले 15 साल से इस पुल के खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे. इसके अलावा, अंबेडकर भवन में नए ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स पार्क का उद्घाटन भी प्रस्तावित है.
दो बार कार्यक्रम हुआ स्थगित
मुख्यमंत्री का यह दौरा पहले रविवार को तय था. फिर इसे सोमवार तक स्थगित कर दिया गया था और अब मंगलवार को भी रद्द कर दिया गया. कल, चांद सिनेमा के पास सुबह से ही टेंट लगाकर मंच तैयार किया गया था. ओवरब्रिज के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री के नाम वाला पत्थर भी लगाया गया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- रोहित शर्मा पॉलिटिक्स में करेंगे एंट्री? टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद CM देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात, चर्चाओं का दौर शुरू
- जेवर में 3706 करोड़ की लागत से बनेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार, मोदी कैबिनेट का बड़ा ऐलान
- हवस और हैवानियत: महिला को कमरे में ले जाकर मिटाई जिस्म की भूख, विरोध करने पर दरिंदे ने जो किया, जानकर कांप उठेगी रूह
- हां भाई…आ गया स्वाद! पाकिस्तान के समर्थन में युवक ने किया था पोस्ट, फिर पुलिस ने ऐसे उतारा प्यार का भूत कि चिल्लाने लगा भारत माता की जय
- उत्तराखण्ड वीर भूमि है, जहां का लगभग हर परिवार देशसेवा से जुड़ा है- धामी