लुधियाना. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज लुधियाना में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें चांद सिनेमा ओवरब्रिज भी शामिल है. वे पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए व्यक्ति से भी मुलाकात करेंगे. यह दौरा पहले कई बार स्थगित किया जा चुका था. स्थानीय लोग इस पुल के उद्घाटन की 15 साल से प्रतीक्षा कर रहे थे.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बीती देर शाम लुधियाना पहुंचे. आज वे कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, वे उस व्यक्ति से भी मिल सकते हैं, जो पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन हमले में घायल हुआ था और वर्तमान में लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री का दौरा तीन बार रद्द किया जा चुका है.
यदि आज के मुख्य कार्यक्रम की बात करें, तो मुख्यमंत्री भगवंत मान सुबह 11:30 बजे उत्तरी हलके में बुद्धा दरिया के पास बने चांद सिनेमा ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. स्थानीय लोग पिछले 15 साल से इस पुल के खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे. इसके अलावा, अंबेडकर भवन में नए ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स पार्क का उद्घाटन भी प्रस्तावित है.
दो बार कार्यक्रम हुआ स्थगित
मुख्यमंत्री का यह दौरा पहले रविवार को तय था. फिर इसे सोमवार तक स्थगित कर दिया गया था और अब मंगलवार को भी रद्द कर दिया गया. कल, चांद सिनेमा के पास सुबह से ही टेंट लगाकर मंच तैयार किया गया था. ओवरब्रिज के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री के नाम वाला पत्थर भी लगाया गया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- हाईकोर्ट ने पलटा ट्रायल कोर्ट का फैसला: जमीन विवाद में घायल की मौत के मामले में आरोपी दोषमुक्त, 18 साल पहले हुई थी 10 साल की सजा
- जनसुनवाई में बीजेपी नेता का हंगामा! आवेदनों पर कार्रवाई न होने से अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी, कलेक्टर ने जांच की कही बात
- 25वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक : वित्तीय और साइबर अपराधों पर लगाम लगाने पर हुई चर्चा
- किशोर को दी गई 10 साल की सजा को हाईकोर्ट ने बताया दोषपूर्ण, तत्काल रिहा करने का दिया आदेश
- MP में खाद पर विवाद: मंडला में पकड़ाई नकली डीएपी, बुधनी अनूपपुर में यूरिया की दिक्कत