
कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर बीपीएससी के द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति किया जा रहा है. वहीं आज BPSC TRE–3 के 51,389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है और पटना के गांधी मैदान में 10,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया, जिसमें 8 जिलों के शिक्षक शामिल हुए.
नियुक्ति पत्र वितरण
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बीपीएससी से तीसरे चरण की बहाली में चयनित 51,389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. मुख्यमंत्री ने शिक्षक नियुक्ति के तृतीय चरण में आज 51,389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. पटना, नालंदा, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली के अभ्यर्थियों को गांधी मैदान में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र दिया गया.
शिक्षकों की नियुक्ति
वहीं, उन्होंने कहा कि जब हम लोगों को यहां काम करने का मौका मिला, तो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए. शिक्षकों की कमी को देखते हुए वर्ष 2006-07 से पंचायत एवं नगर निकायों के माध्यम से बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी. इसके बाद से लगातार शिक्षकों की बहाली की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: खाकी की गुंडागर्दी आई सामने, दारोगा ने NSG कमांडो को मारा थप्पड़, 8 घंटे तक थाने में रखा बंद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें