कुंदन कुमार/पटना: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पटना द्वारा बिहार के 4 शहरों में महिलाओं के लिए अप्रैल महीने से पिंक बस का परिचालन किया जाएगा. पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर में महिलाओं के लिए स्पेशल पिंक बस चलाई जाएगी. 2025-26 के बजट में बिहार सरकार ने इसकी घोषणा की है और इसे अमली जामा पहनाने की कवायद भी बड़े स्तर पर शुरू हो गया है. 

बसों का रंग होगा गुलाबी

दरअसल, परिवहन निगम ने 20 सीएनजी मिनी बसों को खरीद भी लिया है. इन बसों का रंग गुलाबी है, ताकि दूर से ही पहचाना जा सके. अभी पटना में ऐसी 8 बसें चलाने की योजना है, जबकि मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर में महिलाओं के लिए पिंक बस जो चलाई जाएगी, उसकी संख्या 4 होगी. 

महिलाओं की होगी सुरक्षा 

पिक बसों में ड्राइवर कंडक्टर और डिपो मेंटेनेंस स्टाफ सहित सभी पदों पर महिला कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति किया जाएगा. साथ ही इन बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस आदि आधुनिक उपकरण रहेंगे. जिससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी सीटों के नीचे पैनिक बटन भी होगा. यह बसें सुबह 6:00 से रात्रि 9:00 तक चलेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: जमीन सर्वे को लेकर नीतीश सरकार ने बढ़ाई समय सीमा, अब दिसंबर 2026 तक होगा सर्वेक्षण