अतीश दीपंकर/भागलपुर: जिले में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान हेलीकॉप्टर से पहुंचे, उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी थे. हवाई अड्डा पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने फुल माला एवं अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया. वहीं, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार को जदयू के अनुसूचित जिला के जिला अध्यक्ष महेश दास एवं ग्राम रक्षा दल के जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार ने एक मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा.

भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निम्नलिखित घोषणा की

1. भागलपुर नगर निगम अंतर्गत बौंसी रेलवे लाईन पर आरओबी का निर्माण कराया जायेगा.

2. भागलपुर में नये अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा.

अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं 

3. नवगछिया अनुमंडल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा. इससे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में सुविधा होगी तथा स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा.

4. भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कैंसर के ईलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी विभाग की सुविधा विकसित की जायेगी.

5. नाथनगर प्रखंड में चम्पा नदी के अप-स्ट्रीम में गोड़ियारी नदी पर चेक-डैम का निर्माण कराया जायेगा.

6. सुल्तानगंज में जहाज घाट के निकट रेलवे की 17 एकड़ भूमि को केन्द्र सरकार से लेने का अनुरोध किया जायेगा, जिसे बाद में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.

7. गोराडीह प्रखंड में उपलब्ध सरकारी भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा।. इससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.

8. भागलपुर में नये ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण किया जायेगा. इससे औद्योगिक विकास एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

9. भागलपुर में वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन हेतु उड़ान योजना में इसे सम्मिलित करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा.

10. भागलपुर जिले के 7 प्रखंडों क्रमशः पीरपैंती, विहपुर, शाहकुण्ड, कहलगांव, सबौर, नवगछिया एवं सन्हौला में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा 4 प्रखंडों क्रमशः गौराडीह, नाथनगर, नारायणपुर एवं इस्माईलपुर में सभी कार्यालय भवनों के साथ-साथ आवासीय परिसर का भी निर्माण कराया जायेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर का बजट पर बड़ा बयान