कुंदन कुमार/पटना: बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में आज यानी सोमवार को एशियन महिला हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी का भव्य उद्घाटन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आयोजन का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों और दर्शकों का अभिवादन किया. उद्घाटन समारोह के बाद आज का पहला मुकाबला भारत और मलेशिया के बीच होगा, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों से दमखम भरी खेल का प्रदर्शन देखने की उम्मीद है.
एशियन महिला हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी का उद्घाटन
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नालंदा जिले के राजगीर स्थित खेल अकादमी पहुंचे, जहां उन्होंने एशियन महिला हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी का उद्घाटन किया. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने मैदान के चारों ओर घूमकर खिलाड़ियों और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के खेल के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
बड़ी संख्या में लोग मैदान में मौजूद
बता दें कि आज का पहला मैच भारत और मलेशिया के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने-अपने कौशल और ताकत का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी. दर्शकों में इस मुकाबले को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मैदान में मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Road Accident: बांका में हाइवा की चपेट मे आने से स्कूली छात्रा की हुई मौत, घर में मचा कोहराम