Bihar News: मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद नीतीश कुमार एक्टिव मोड में आ गये हैं। वो लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और बिहार में चल रही हर परियोजनाओं के कार्य प्रगति के बारे में जानकारी ले रहे हैं। इसी क्रम में आज सीएम नीतीश ने पटना में विधायक और विधान पार्षद के लिए बन रहे फ्लैट का निरीक्षण किया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड, बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन के ROB और अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पटना मरीन ड्राइव के नाम से प्रसिद्ध जेपी गंगापथ पर सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

सीएम नीतीश ने विधायकों और विधान पार्षदों के लिए बनाये जा रहे सरकारी फ्लैटों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही। इस दौरान मौके पर भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि मौजूद थे। उन्होंने जानकारी देते हुए सीएम नीतीश को बताया कि 75 फ्लैट एमएलसी को आवंटित कर दिया गया है। वही विधायकों के लिए 246 फ्लैट बनाए जा रहे हैं, जिसमें 88 फ्लैट विधायक भी आवंटित किए जा चुके हैं। जबकि 188 फ्लैटों का निर्माण दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

MLA और MLC के बन रहे सरकारी फ्लैट का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के कामकाज को देखने के लिए पहुंचे। अभी इसे सिपारा से मीठापुर से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसका जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंस्ट्रक्शन के काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल ने सीएम नीतीश को बताया कि मीठापुर-महुली पथ की लंबाई 11 किलोमीटर है। लेकिन अभी भी काम चल रहा है जिसे अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।

इस दौरान सीएम नीतीश ने पटना-गया पुराने रोड के चौड़ीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पुनपुन घाट तक जाने के लिए एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही लक्ष्मण झूला का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा करने को कहा। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (NH-31) के आरओबी का शुभारंभ किया। वही निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पथ का निरीक्षण किया और इसे तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के सौंदर्गीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जे०पी० गंगा पथ के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत हो रही है। अधिकारियों को निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि जे०पी० गंगा पथ का सौंदर्याकरण कार्य बेहतर ढंग से करायें। पथ के बगल में बनने वाले पार्क में रेलिंग का भी निर्माण करायें ताकि लोग सुरक्षित रह सकें और उन्हें घूमने-फिरने में सुविधा हो।

ये भी पढ़ें- चुनाव में मिली करारी हार से भी RJD ने नहीं सिखा कोई सबक, VIDEO शेयर कर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य का उड़ाया मजाक