कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. लगातार विपक्ष सरकार को किसी ने किसी मुद्दे को लेकर घेरने का काम कर रही है. इसी बीच आज विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमकर राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यों पर निशाना साधा और साफ-साफ कहा कि महिलाओं के लिए राष्ट्रीय जनता दल की सरकार थी, तो बिहार में कुछ नहीं हुआ था. 

‘यह लोग सदन से भाग गए’

उन्होंने कहा कि 2005 से पहले महिलाएं पांचवी क्लास तक का भी शिक्षा नहीं ग्रहण पर कर पाती थी और उसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जवाब देना शुरू कर दिया और उसके बाद राजद के सदस्यों ने सदन से वॉक आउट किया है. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह लोग सदन से भाग गए, भागने दीजिए. 

‘बिहार का विकास करेंगे’

लेकिन लोगों को पता है कि 2005 से पहले का बिहार क्या था? मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 के बाद जो हम लोगों ने काम किया है, उस एक-एक काम की चर्चा जनता के बीच जाकर करना है. अब इन लोगों के साथ हम चले गए थे, गलती हुई थी. अब किसी भी हालत में हम लोग इधर-उधर नहीं करेंगे. अब हम लोग साथ रहेंगे और बिहार का विकास करेंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री पर बोला हमला, कहा- ‘भांग पीकर विधानमंडल आते हैं नीतीश कुमार, सदन में अंट-शंट बोलते हैं’