प्रमोद कुमार/कैमूर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 फरवरी को कैमूर आ रहे हैं, जिसे लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारी कर रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री का पहला कार्यक्रम मोहनिया प्रखंड अंतर्गत भरकर गांव में है. उसके बाद वह मोहनिया बाजार समिति का और उसके भवन का उद्घाटन करेंगे. खास बात यह है कि बाजार समिति के जिस भवन का नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे, उस भवन के दीवारों पर मिथिला पेंटिंग बनाई जा रही है. 

 कृषि आधारित पेंटिंग

मिथिला (मधुबनी) से कुल 10 लोगों की टीम आई है, जिसमें 6 पुरुष और 4 महिलाएं हैं, जो 12 तारीख से ही इस पेंटिंग को बनाने का कार्य कर रही हैं. इस पेंटिंग में प्राचीन भारत में कृषि यंत्रों के उपयोग से लेकर आधुनिक भारत के कृषि यंत्रों के उपयोग का दृश्य दिखाया जा रहा है. यह पेंटिंग कृषि आधारित पेंटिंग है. जिसे बाजार समिति के दीवार पर बनाया जा रहा है.  

मिथिला पेंटिंग सजी दीवारें 

वहीं, मिथिला से आए हुए पेंटरों ने बताया कि हम 12 तारीख को कैमूर आए हैं और 17 तारीख तक काम खत्म कर लेंगे. यह पेंटिंग किसी आधारित है और अपने मिथिला के कलर का और प्रचार प्रसार हो सके. जिसके चलते कैमूर प्रशासन ने हमें मिथिला से बुलाया है और यह पेंटिंग बनाने का मौका दिया है. 18 तारीख को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस भवन का उद्घाटन करेंगे. जिस पर मिथिला पेंटिंग सजी दीवारें दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: दुकान की छत काटकर चोरी, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी