Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली दौरे पर गए सीएम नीतीश ने कल रविवार को जदयू के कई वरिष्ठ नेता से मुलाकात की। वहीं, आज सोमवार (22 दिसंबर) को वह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश के साथ इस बैठक में सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच होने वाली इस उच्चस्तरीय बैठक में केंद्र-राज्य समन्वय, सरकार के रोडमैप और विकास एजेंडे पर चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री केंद्र से बिहार के लिए बकाया राशि, विशेष सहायता पैकेज और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं का मुद्दा उठा सकते हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक आज शाम तक सीएम पटना लौट आएंगे।
मांझी ने बढ़ाई एनडीए की टेंशन
एक तरफ जहां हिजाब विवाद में फंसे सीएम नीतीश आज पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं। उधर जीतन राम मांझी ने एनडीए की परेशानी बढ़ा दी है। जीतन राम मांझी ने कल रविवार को साफ शब्दों में कहा कि, अप्रैल में होने वाले राज्यसभा चुनाव में हम को राज्यसभा की एक सीट मिलनी चाहिए। अगर राज्यसभा नहीं मिला तो वो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। मांझी के बगावती तेवर से एनडीए में टूट मिलने के संकेत दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद पर तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- मुख्यमंत्री को इस तरह का….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


