नीरज उपाध्याय/सारण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 जनवरी को छपरा में मेडिकल कॉलेज परिसर का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी रखेंगे. गड़खा के महमदा और एकमा में विभिन्न विकास योजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसको लेकर तैयारी तेज हो गई है.
योजनाओं का करेंगे निरीक्षण
नीतीश कुमार के द्वारा जिले में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र, पोषण वाटिका, ओपेन जिम, पुस्तकालय, तालाब के सौंदर्यीकरण, सामुदायिक भवन-सह-वर्क शेड, नवनिर्मित पशु शेड, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल आदि योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे के कारण सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थलों पर 2000 से अधिक जवानों, 500 से अधिक पुलिस पदाधिकारी और अन्य बल लगाए जाएंगे.
ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव
मुख्यमंत्री के आने को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए निर्देश जारी किया गया है. छपरा जिले में भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बन्द किया गया है. मुजफ्फरपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन मकेर तक, मशरख, मढ़ौरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन कृष्णा चौक तक, बनियापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन चेतन छपरा तक, सिवान, कोपा की तरफ से आने वाले भारी वाहन रसुलपुर तक, मांझी की तरफ से आने वाले भारी वाहन बलिया मोड़ तक, आरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन आरा-डोरीगंज पुल के दक्षिणी छोर तक ही आएंगे.
हाजीपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन शिवबच्चन चौक से आगे नहीं आयेंगे. मांझी, रिविलगंज, के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन ब्रह्मपुर मोड़ तक, मशरख, मढौरा के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन चनचौरा तक, आरा के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन झंगा चौक डोरीगंज तक ही आयेंगे. बनियापुर के तरफ से आने वाले सवारी वाहन उमधा तक ही आयेंगे. गरखा के तरफ से आने वाले वाहन फुरसतपुर तक ही आयेंगे.
सभी वाहनों का परिचालन रहेगा बंद
साढ़ा ढ़ाला ओवर ब्रिज के उपर से शहर के तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा, ऐसे वाहनों को साढ़ा ढाला बस स्टैंड से पुराना बायपास के रास्ते जगदम्ब कॉलेज तक आयेंगे. डाक बंगला रोड में छोटी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, ऐसे वाहनों का परिचालन निचली रोड से कराया जायेगा. भगवान बाजार के तरफ से आने वाले छोटी वाहन दारोगा राय चौक होते हुए जगदम्ब ढाला के रास्ते साढा ढाला तक ही जायेंगे. राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका की ओर सभी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा. नेवाजी टोला चौक से रामनगर ढाला होते हुए मठिया मोड की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः बन्द रहेगा. एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवा वाले वाहनों का परिचालन निर्बाध रूप से होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें