कुंदन कुमार/पटना: बिहार में 18 साल तक के कैंसर पीड़ित बच्चों और किशोरों के इलाज के लिए देश के इतिहास में पहली बार कैंसर अस्पताल बनाया जाएगा. यह अस्पताल महावीर मंदिर न्यास समिति के ओर से बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इसका शिलान्यास करेंगे.
जनवरी 2025 से निर्माण कार्य होगा प्रारंभ
बच्चों के लिए बनने वाले देश के पहले कैंसर अस्पताल में 100 बेड का क्षमता होगा, जिसमें कैंसर से पीड़ित 18 साल तक के सभी बच्चे और किशोर का निशुल्क इलाज किया जाएगा. पटना के फुलवारी में बनने वाले इस अस्पताल का जनवरी 2025 से निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, जो कि वर्ष 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा.
2026 तक बनकर हो जाएगा तैयार
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि यह अस्पताल 60000 वर्ग फुट में बनेगा, जो 7 तल्ले का होगा. इसके निर्माण में 25 करोड़ का खर्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान में अभी भी बच्चों का अलग वार्ड है, लेकिन हम लोग यह सोच रखे हैं कि बच्चों को अगर कैंसर होता है, तो उसके लिए अलग अस्पताल हो. यही सोच के साथ महावीर मंदिर न्यास इस अस्पताल का निर्माण करा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि अस्पताल बस 2026 में बनकर तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: BJP नेता को ही ‘चूना’ लगा गई नई नवेली दुल्हन, ’35 लाख’ वाली बात जान…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें