दिल्ली. वैसे मुख्यमंत्री के जिम्मे पूरे राज्य को चलाने की जिम्मेदारी होती है. एक राज्य ऐसा है जहां की मुख्यमंत्री ने मियां-बीबी के झगड़े को निपटाने का फैसला लिया है.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां के लगाए आरोपों के जवाब देते हुए घूम रहे हैं. मियां-बीबी का विवाद पिछले कई दिनों से मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है. पति-पत्नी के ये विवाद घर के बंद कमरों से निकलकर अब सड़क पर आ गया है.
शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर कोलकाता में 307, 498ए, 506, 328, 34, 376 जैसी गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस जांच करने में जुटी है. उधर, मोहम्मद शमी भागे-भागे फिर रहे हैं.
हसीन जहां ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलना चाहती हैं औऱ वे उनसे अपना दर्द साझा करना चाहती हैं. हसीन जहां ने ममता बनर्जी से उनका साथ देने की भी अपील की थी. अब हसीन जहां के अनुरोध के बाद ममता बनर्जी ने आखिरकार उन्हें मुलाकात का समय दे दिया है औऱ वे 23 मार्च को हसीन जहां से मिलेंगी. उम्मीद है कि वे इस मामले में अपनी राय भी देंगी और इस मामले को सुलझाने का पूरा प्रयास करेंगी. वैसे, पति-पत्नी के झगड़े में किसी मुख्यमंत्री का इस तरह से इन्वाल्व होना देश में शायद पहली बार हो रहा है. देखना है कि मुख्यमंत्री मियां-बीबी के झगड़े को सुलझा पाती हैं या नहीं.