रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आज सोमनी के पास भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गहरा दुःख व्यक्त किया. उन्होंने मृतक परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

गौरतलब है कि ये हादसा सुबह करीब 7 बजे सोमनी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास हुआ है. श्रद्धालु सुबह-सुबह डोंगरगढ़ से माॅ बम्लेश्वरी की दर्शन कर घर वापस आ रहे थे. तभी उनके कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें 4 महिला और 6 पुरुष की मौत हो गई है. अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हो गए है. जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी तत्काल घटना स्थल पहुँच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. जिला कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया है. इस घटना में पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. यहा सड़क पर पुलिस व्यवस्था कमजोर दिखाई पड़ रही है, जिसकी वजह से हादसा हो रहा है.