राजनांदगांव. मुख्यमंत्री रमन सिंह आज राजनांदगांव दौरे पर पहुंचे हुए है. वहां मुख्यमंत्री 112 करोड़ रूपये की लागत से बनी नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनांदगाव में अब 500 बिस्तर वाली अस्पताल और मेडिकल छात्र-छात्राओं की शिक्षा एक नया आयम लेकर पूरे छत्तीसगढ में चिकित्सा क्रांति के रूप में उभरकर सामने आ रही है जो कि एक दिन इतिहास रचेगी. उन्होंने कहा कि आज का यह दिन राजनांदगाव के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. उन्होंने कहा कि यहां के विधायक होने के नाते इस काम को करके आज मुझे खुशी महसूस हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन यह गौरवशाली पल है. आज का दिन विकास के दिन के रूप में जाना जायेगा. 372 करोड़ रूपये की लागत से अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण किया गया है. जो कि जिलेवासियों का सपना था. उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को सरकार 50 हजार रूपये मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुविधा दे रही है. वहीं 40 लाख परिवार को 5 लाख स्वास्थ्य बीमा का लाभ आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाएगा.
सांसद अभिषेक सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस इतिहासिक लम्हें पर मेडिकल काँलेज और अस्पताल का लोकार्पण हुआ है जो कि गर्व की बात है. इस नए भवन का निर्माण समय से पहले किया गया है. यहां पढ़कर छात्र-छात्राएं देश के कोने कोने में डॉक्टर बनकर जाएंगे तो राजनांदगांव को हमेशा याद रखेंगे. इस मौके पर अभिषेक सिंह ने जमीन दान करने वाले नीरज वाजपेयी का भी अभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्ने पलटकर देखेंगे तब पता चलेगा कि राजनांदगांव में डॉक्टरों की कितनी कमी थी लेकिन आज मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से एक साल के घोषणा करने के बाद ही यहां नया कॉलेज और अस्पताल का लोकार्पण हुआ है. यह निर्माण ही नहीं बल्कि जिले वासियों को एक बड़ी सौगात मुख्यमंत्री ने दिया है. जिसके लिए अभिषेक सिंह ने मुख्यमंत्री रमन सिंह का आभार जताया है.
इसके अलावा 1 करोड़ 86 लाख रूपये की लागत से डॉ पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल में माॉडल स्कूल भवन का लोकार्पण किया गया. रेलवे में लगभग 100 करोड़ की लागत से नया माला गोदाम, बुजुर्गो के लिए लिफ्ट, 16 करोड़ की लाँगत से केन्द्रीय विद्दालय और 372 करोड़ की लागत से अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्दालय का लोकार्पण कर राजनांदगाव का स्थान आज इतिहास के पन्नो मे नया अध्याय रचा गया है. लोकनिर्माण व राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री ने राजनांदगांव के पेण्ड्री में 372 करोड़ रूपये की लागत से बने 500 बिस्तर युक्त अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री राजेस मूणत ने कहा कि आज का यह दिन राजनांदगांव के लिए ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को अर्पूण स्वर्ण अक्षर पर इतिहास में चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांति लायेगी. उन्होंने कहा कि 15 साल में आज बस्तर से रायगढ तक राजनांदगांव में 1200 मेडिकल काँलेज में छात्र-छात्राएं पढ़कर डाँक्टर बनेंगे और छत्तीसगढ़ में क्रांति लाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि बिना मांगे मुख्यमंत्री ने राजनांदगाव को 500 बिस्तर का चिकित्सा भवन कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय, मॉडल स्कूल, रेलवे माल गोदाम सहित राजनांदगांव के जिले को सौगात दी है.