रायपुर. प्रदेश में नक्सलवाद का कोई स्थान नहीं है. प्रदेश में नक्सली अंतिम दौर में हैं. यह बात मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चुनाव सभा के लिए बस्तर में रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. उन्होंने नक्सली हमले में शनिवार को हुई जवानों की शहादत को पीड़ाजनक बताते हुए कहा कि नक्सली बौखलाहट में है, और बस्तर में उनके पैर उखड़ रहे हैं. वहां के लोग नक्सलियों का विरोध कर रहे हैं.
डॉ. सिंह ने चुनाव प्रचार में लगे कार्यकर्ताओ को नक्सली खतरा होने पर कहा कि कार्यकर्ता इलाके घूमते हैं. नक्सली चुनौती है. सावधानी बरतें. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की लिस्ट पर पूछे गए सवाल पर कहा कि कांग्रेस भले ही लिस्ट जारी कर रही है, लेकिन माहौल भाजपा के पक्ष में है. अच्छी सफलता मिलने वाली है.
चार चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री रमन सिंह रविवार को चुनाव प्रचार के लिए बस्तर रवाना हुए. सभा की शुरुआत सुबह 11.30 बजे कोंडागांव के बीजापुर से होगी, जिसके बाद 12.45 बजे कांकेर जिले का भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हल्बा में, 2.30 बजे डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर डौण्डीलोहारा में और 3.45 बजे मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करेंगे.