रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज दिल्ली दौरे पर रवाना हुए . मुख्यमंत्री वहां नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कल नीति आयोग की बैठक है. सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढे चार बजे तक चलेगी. प्रधानमंत्री बैठक लेंगे. केंद्र सरकार की फ्लैगशिप स्किम की समीक्षा होगी. अलग-अलग योजनाओं पर बातचीत भी होगी. आकांक्षी जिलों के लिए छत्तीसगढ़ ने कौन-कौन सी योजना बनाई है. उन योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह से हो रहा है. इन तमाम मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा होगी.

आयुष्मान भारत योजना को लेकर भी होगी चर्चा

आयुष्मान भारत योजना को लेकर किस तरह की योजनाएं बनाई जा रही हैं. किस मॉडल को हमने एडॉप्ट किया है. महिलाओं और बच्चों के लिए योजनाएं किस तरह से चलाई जा रही हैं, इन्हें लेकर भी चर्चा होगी.

कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा को लेकर चुटकी लेते हुए कहा संविधान की सबसे ज्यादा धज्जियां उड़ाने वाली पार्टी, आपातकाल में देश को जेल बनाने वाली पार्टी, 19 महीनों तक प्रजातंत्रिक मूल्यों को ताक पर रखने वाली पार्टी आज क्यों संविधान की दुहाई दे रही है. संविधान के साथ सबसे ज्यादा तोड़ मरोड़ उन्होंने किया है, उनके मुंह से अच्छा नहीं लगता बाहरी लोग कहें तो अच्छा लगता है.