रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह व भाजपा स्टार प्रचारक 27 अक्टूबर यानि आज से चुनावी प्रचार-प्रसार शुरु करने जा रहे है. उनका आज पहले दिन बस्तर दौरा है, जहां वो बस्तर की चार विधानसभा सीटों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश में दूसरे चरण की चुनावी प्रक्रिया भी शुरु हो गई है, जिस वजह से रणनीतियां बनाई जा रही हैं और माहौल भाजपा के पक्ष में करने की कोशिश रहेगी.
मुख्यमंत्री रमन सिंह आज सुबह 11.30 बजे कोंटा विधानसभा के दोरनापाल के आम सभा में पहुंचेंगे, जहां 12.45 बजे तक कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उसके बाद 12.45 बजे दंतेवाड़ा विधानसभा के गीदम में 1.30 बजे तक आम सभा को संबोधित करेंगे. फिर 2.20 बजे बस्तर विधानसभा के बागमोहलाई में सभा को 3.15 तक संबोधित करेंगे. साथ ही 3.30 बजे नारायणपुर विधानसभा के मदलापाल में 4.15 बजे तक सभा को संबोधित कर वापस शाम रायपुर लौट जाएंगे.
रायपुर लौटने के बाद भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन और संगठन महामंत्री सौदान सिंह रायपुर स्थित एकात्म परिसर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. इसके अलावा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक भी आज बिलासपुर के दौरे में रहेंगे.