रायपुर। विधायक होने की हैसियत से मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह गुरुवार से अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं के साथ सीधे रूबरू होंगे. डा. रमन सिंह कार्यकर्ताओं के घर भोजन करने के साथ ही चाय की चुस्कियों के बीच ग्रामीणों से भी चर्चा करेंगे.

राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के दौरे का अप्रत्यक्ष उद्देश्य राजनीतिक बताया जा रहा है. राजनीतिक गलियारे में इसे विधानसभा चुनाव की प्रारंभिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.

मुख्यमंत्री अपने दौरे की शुरूआत सिंघोला से करेंगे. इसके बाद वे भोथीपार, आलीखूंटा, रानीतराई व भंवरमरा में ग्रामीणों से मेल मुलाकात करेंगे. दोपहर 12 बजे से लेकर शाम करीब 5 बजे तक अपने विधानसभा क्षेत्र में रहने के बाद राजधानी वापस लौट आएंगे.