पटियाला समाना मार्ग पर 7 मई को हुए सड़क दुर्घटना में इनोवा कार व टिप्पर में हुई भीषण टक्कर में शहर के मासूम स्कूली बच्चों व कार चालक की मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद तकरीबन 1 महीने से अपने बच्चों को इंसाफ दिलाने के लिए मासूम के परिवारवाले धरने पर बैठे थे लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिला। इसके बीच राहत भरी बात यह रही कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने परिवार वालों से मिलकर आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। साथ ही कई निर्देश भी दिया गया है।
धरने पर बैठे पीड़ित परिवारों द्वारा समाना पटियाला रोड को पूरी तरह से जाम किया गया था। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने समाना के रेस्ट हाउस में पीड़ित परिवारों के साथ बातचीत की और आश्वासन दिलवाया की मुख्य आरोपी को 24 से 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ-साथ समाना पटियाला रोड और समाना पातडा रोड को फोर लेन में कन्वर्ट करने को भी मंजूरी पर सहमति जताई।

दी जाएगी एंबुलेंस व्यवस्था
इसके साथ कई और फैसले भी लिए गए जिसमें समाना को 7 नई एंबुलेंस दी जाएंगी। बच्चों की याद में स्कूल ऑफ इमीनेंस समाना के अस्पताल को अपग्रेड किया जाएगा और जो लोग पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने में कसूरवार हैं उनके खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग के दौरान कई पॉलीटिकल पार्टी और धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के सदस्य भी शामिल हुए।
- दुनिया के सबसे महंगे फाइटर जेट की धक्का परेड… ब्रिटेन के F-35 लड़ाकू विमान को खींचकर हैंगर में ले जाने का वीडियो वायरल
- UP Panchayat Elections 2026: 2011 की जनगणना के आधार पर ग्राम पंचायतों का तय होगा आरक्षण, महिलाओं के लिए आरक्षित होगीं इतनी फीसदी सीटें…
- ‘वनवासियों के कल्याण के लिए करें सभी प्रबंध’, CM डॉ. मोहन ने वनाधिकार और पेसा एक्ट की बैठक में कहा- दुग्ध उत्पादन के जरिए जनजातीय भाई-बहनों की बढ़ाएं नकद आय
- 8 को कांग्रेस का अशोकनगर में जेल भरो आंदोलनः जिला प्रशासन के आदेश को बताया विपक्ष को कुचलने वाला
- जाजपुर ब्यासनगर केस: अपराध करने वालों को जरूर मिलेगी सजा, कानून मंत्री की सख्त चेतावनी