राजधानी दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से छुटकारा दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। दिल्ली की बीजेपी सरकार ने घोषणा की है कि गाज़ीपुर, भलस्वा और ओखला स्थित तीनों कूड़े के पहाड़ दिसंबर 2026 तक पूरी तरह हटा दिए जाएंगे। यह फैसला 27 अगस्त को दिल्ली सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने की। बैठक में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद(Ashish Sood), मेयर राजा इकबाल सिंह(Raja Ekbaal Singh) और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि तीनों कूड़े के पहाड़ तय समयसीमा के भीतर हटाए जाएं। इसके साथ ही राजधानी की सफाई को लेकर चलाए जा रहे ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ अभियान की समयसीमा भी बढ़ाकर 2 अक्तूबर कर दी गई है। सरकार का कहना है कि इस कदम से दिल्ली के लाखों लोगों को बदबू और प्रदूषण से राहत मिलेगी और राजधानी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में यह बड़ा बदलाव साबित होगा।
यमुना सफाई अभियान को बड़ा झटका, 38% STP गंदा पानी साफ करने में नाकाम: NGT रिपोर्ट
बैठक में लिए गए अहम निर्णय
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए कि गाज़ीपुर, भलस्वा और ओखला स्थित तीनों कूड़े के पहाड़ दिसंबर 2026 तक पूरी तरह हटा दिए जाएं। बैठक में राजधानी की सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान कई अहम निर्णय लिए गए, जिनमें तीनों कूड़े के पहाड़ों को दिसंबर 2026 तक हटाने का निर्देश। ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ अभियान की समयसीमा 2 अक्तूबर तक बढ़ाई गई। नगर निगम के पार्कों के विकास और सौंदर्यीकरण की रफ्तार तेज करने के आदेश। सरकार का कहना है कि इन कदमों से न सिर्फ कूड़े के पहाड़ों से निकलने वाली जहरीली गैस और दुर्गंध से राहत मिलेगी, बल्कि दिल्ली की छवि भी स्वच्छ और हरी-भरी राजधानी के रूप में निखरेगी।
दिल्ली के छात्रों को मिलेगी ट्रेवल के लिए ‘यू-स्पेशल’ बसों की सुविधा, DTC ने किया ऐलान
अभियान की शुरुआत और लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने इस अभियान की शुरुआत 1 अगस्त को कश्मीरी गेट स्थित विभागीय कार्यालय से की थी। इस मौके पर उन्होंने सचिवालय की स्थिति पर असंतोष जताया और कहा कि नए सचिवालय के निर्माण की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नए सचिवालय के लिए स्थान की पहचान की जाएगी, ताकि भविष्य में सभी विभाग एक ही परिसर में काम कर सकें। सरकार का कहना है कि इन कदमों से न केवल कूड़े के पहाड़ों से होने वाले प्रदूषण और बदबू से राहत मिलेगी, बल्कि दिल्ली की छवि भी एक स्वच्छ और आधुनिक राजधानी के रूप में उभरेगी।
दिल्ली के लिए बड़ा बदलाव
सरकार का कहना है कि इस फैसले का असर दिल्ली के करोड़ों निवासियों पर होगा। कूड़े के पहाड़ों से निकलने वाली जहरीली गैस और बदबू से राहत मिलने के साथ पर्यावरणीय खतरे भी कम होंगे। वहीं, पार्कों के विकास और सफाई अभियानों से दिल्ली की छवि बेहतर होगी। सरकार का दावा है कि तय समयसीमा में सभी परियोजनाएं पूरी की जाएंगी, ताकि दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर राजधानी बनाया जा सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक