रायपुर- चुनावी साल में तेंदूपत्ता खरीदी में 300 करोड़ रूपए का घोटाला किए जाने के पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के बयान पर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि- कांग्रेस को आज तक समझ नहीं आया कि तेंदूपत्ता का ओपन आॅक्शन होता है. सरकार के पास पैसा नहीं जाता, सीधे संग्राहकों के खाते में जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तेंदूपत्ता खरीदी को सिर्फ आपरेट करती है.

गौरतलब है कि पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने आज प्रेस कांफ्रेंस लेकर आरोप लगाया था कि चुनावी साल में सरकार तेंदूपत्ता घोटाला करती है. बघेल ने कहा था कि घोटाले का पैसा नक्सलियों तक भी पहुंचाया जाता है. मीडिया में दस्तावेज पेश करते हुए उन्होंने कहा था कि इस घोटाले में कई अधिकारी और मंत्री शामिल हैं. बघेल ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी की थी.

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कांग्रेस के तमाम आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि- कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. हर दिन सिर्फ प्रेस कांफ्रेस करती है. कांग्रेस की हैसियत आज प्रेस कांफ्रेंस पार्टी की ही रह गई है.