रायपुर। छत्तीसगढ़ की मिट्टी की खुशबू को अपनी रचनाओं में समेटने वाले जनकवि केदार सिंह परिहार का आज सुबह निधन हो गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शोक व्यक्त किया है. सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में लिखा- “छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर, मैं छानही बन जातेंव… अइसन अंतस के गीत लिखइया, प्रसिद्ध कवि अऊ गीतकार श्री केदार सिंह परिहार जी के देवलोक गमन के समाचार बड़ दु:खद हवय.”


उन्होंने आगे लिखा- “छत्तीसगढ़ के माटी अऊ संस्कृति ला अपन गीत अऊ शब्द मा जिवंत करइया परिहार जी के अवसान ले साहित्य जगत हा सुन्ना होगे हे. भगवान मेर प्रार्थना करत हंव के दिवंगत आत्मा ला अपन श्री चरण मा ठउर देवय अऊ घर के मन ला ये बेरा मा धीरज अउ संबल देवय.”
डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी जताया शोक:
लोक गायक केदार सिंह परिहार के निधन पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीटर पर दुख जताते हुए लिखा कि अपने भावनात्मक गीत के माध्यम से उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों के दिलों में जगह बनाई है. उनकाजाना हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने संबल प्रदान करें.
देखें डिप्टी सीएम साव का ट्वीट:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें