नितिन नामदेव, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड आज आम लोगों के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सुना. मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री के स्वर में स्वर मिलाते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को सभी से आग्रह है कि खादी का कोई एक कपड़ा जरूर खरीदें. इससे स्वदेशी को ज्यादा बढ़ावा मिलेगा. लोकल चीजों का ज्यादा उपयोग करें, इसके साथ दिवाली का पर्व भी है.
यह भी पढ़ें : खतरे के निशान से ऊपर चढ़ा शिवनाथ का जलस्तर, आसपास के गांव में प्रशासन ने कराई मुनादी…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि पीएम के ‘मन की बात’ का 126वां प्रसारण सुनने को मिला. आप सभी को नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं, छत्तीसगढ़ की खुशहाली हो, यही कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री देश के करोड़ों लोगों से रू-ब-रू होते हैं. हम सभी को इंतजार रहता है कि कब हम उनकी मन की बात सुने.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन प्रधानमंत्री कोई राजनीतिक बात नहीं करते हैं. समाज और देश के लिए अच्छा काम करने वालों को सामने लाने का प्रयास करते हैं. उन लोगों से पूरे देश के लोगों को प्रेरणा मिलती है. आज प्रधानमंत्री ने नेवी की दो बेटियों के बारे में जिक्र किया, जिन्होंने ‘नाम पॉइंट’ तक दोनों बेटियों ने एक बोट में सफर किया, जिससे देश की तमाम बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 300 जगह रायपुर में प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी जा रहे हैं, यह हमारे लिए गौरव का पल है. 2 अक्टूबर तक हम सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं. हर तरह की सुविधा जनता तक पहुंचाते हैं. वहीं तमिलनाडु में अभिनेता विजय की राजनीतिक रैली के दौरान भगदड़ को कहा कि हां, हमारी जानकारी में भी है. हम संवेदना व्यक्त करते हैं. जो भी भगदड़ में मृत हुए हैं, उनके परिवार के प्रति संवेदना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें