भोपाल। पाकिस्तान की 19 साल की लड़की दनानीर मुबीन के पावरी वीडियो का नशा हिन्दुस्तान में भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इससे अब नेता भी अछूते नहीं हैं, पावरी का ये खुमार मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर भी नजर आ रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें पावरी गर्ल दनानीर की तरह ही चौहान भी कह रहे हैं कि ये मैं हूँ, ये मेरी सरकार है, ये मेरी प्रशासनिक टीम है और देखो भू-माफिया भाग रहे हैं।
ये मैं हूँ!
मध्यप्रदेश में मेरी @BJP4MP की सरकार है!
यहाँ मेरी सशक्त प्रशासनिक टीम है!और भूमाफिया मध्यप्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं!#MafiamuktMP pic.twitter.com/WWtQWMs9Mn
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 9, 2021
दरअसल मुख्यमंत्री मंगलवार को इंदौर में चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर के लोकार्पण समारोह में संबोधित कर रहे थे। वे इंदौर में भूमाफियाओं के खिलाफ छेड़े अभियान के बारे में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश के माफियाओं को मैं चेतावनी देता हूं कि सुधर जाओ या मध्यप्रदेश को छोड़ दो। शांति के इस टापू पर माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है। मैं मध्यप्रदेश को पूरी तरह से माफियाओं से मुक्त कर ही चैन की सांस लूंगा।”
चौहान ने कहा, “मैं और मेरी सरकार माफियाओं के सफाये के लिए संकल्पित है। अब तक 1000 से अधिक सोसायटियों में जमीनों को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराकर पात्रों को उनका भू-खण्ड देने की कार्रवाई प्रारंभ की जा चुकी है।”
“मजदूर पंचायत सोसायटी और देवी अहिल्याबाई सोसायटी के करीब तीन हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि के 1500 भूखंड मुक्त कराकर पात्र सदस्यों को दिये जा रहे हैं। अगले 4 महीने में 12 सोसायटियों की समस्याओं का समाधान कर 35000-40000 करोड़ के भूखंड पात्र सदस्यों को दिये जायेंगे।”